प्राचार्य को हटाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के जिला सचिव आशीष सिंह बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. श्री सिंह ने कहा कि जब से कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव बनी हैं, तबसे कॉलेज की छात्राओं में भय का माहौल है. कहा कि 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 8:54 AM
धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के जिला सचिव आशीष सिंह बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. श्री सिंह ने कहा कि जब से कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव बनी हैं, तबसे कॉलेज की छात्राओं में भय का माहौल है.

कहा कि 18 तारीख को विद्यार्थी परिषद के लोगों को बैठा कर चाय पिलायी और उनलोगों ने ही वहां मारपीट की, जिस कारण वहां भगदड़ मच गयी. यह घटना प्राचार्य के सामने हुई, लेकिन उन्होंने प्रशासन को सूचना नहीं दी.

इसी तरह शिकायत आयी कि सीएलसी के लिए पांच सौ रुपये लिये जा रहे हैं, लेकिन उसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है. इसके खिलाफ वीसी से शिकायत की गयी है. मौके पर जसीम अंसारी, अनिल कोठारी, रणवीर यादव, सुनील थापा, डब्लू पासवान, ऋषभ सिंह, विशाल कुमार, उमेश कुमार, सद्दाम अंसारी, बंटी शर्मा, रोशन शर्मा, सोमनाथ चक्रवर्ती, दीपक कुमार, लालचंद महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version