ऊर्जा विभाग ने आज पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक हीरापुर-धैया फीडर में शट डाउन करने की घोषणा की थी. एक घंटा देर से शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए लाइन आयी और फिर चली गयी. इसके बाद आठ बजे रात में आयी. सहयोगी नगर वन एवं टू में इसी तरह तीन बजे दिन तक शट डाउन की घोषणा की गयी थी, लेकिन बिजली आयी चार बजे शाम के बाद. पिछले तीन दिनों से किसी न किसी कारण से लाइन कटने के कारण लोग परेशान हैं.
Advertisement
छह घंटे की घोषणा कर 10 घंटे काटी बिजली
धनबाद: ऊर्जा विभाग ने छह घंटे की घोषणा करके बुधवार को 10 घंटे बिजली काटी. भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. इतनी देर तक बिजली ठप रहने से इंवर्टर ने भी काम करने बंद कर दिया. ऊर्जा विभाग का कहना है कि शट डाउन के दौरान पेड़ काटा जा रहा था. एक पेड़ तार पर […]
धनबाद: ऊर्जा विभाग ने छह घंटे की घोषणा करके बुधवार को 10 घंटे बिजली काटी. भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे. इतनी देर तक बिजली ठप रहने से इंवर्टर ने भी काम करने बंद कर दिया. ऊर्जा विभाग का कहना है कि शट डाउन के दौरान पेड़ काटा जा रहा था. एक पेड़ तार पर गिर गया और पेड़ में तार पूरी तरह लपटा गया, जिसे छुड़ाने में चार घंटे लग गये.
आज डीवीसी करेगा चार घंटे शेडिंग
डीवीसी की ओर से गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक गोधर वन एवं टू में बिजली नहीं रहेगी. इस कारण हीरापुर एवं धैया सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि उक्त जानकारी डीवीसी की ओर से दी गयी है. डीवीसी इस दौरान मेंटेनेंस का काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement