धनबाद : भूली में युवक की लाठी-डंडे और लोहे के तावा से पीट-पीट कर हत्या, 6 लोग हिरासत में

भूली : धनबाद जिले के भूली ए ब्लॉक आजाद नगर से सटे अांबेडकर नगर में जितेंद्र उर्फ पप्पू की बुरी तरह से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना बीती रात की है. बताया जा रहा है कि युवक को लाठी-डंडे और लोहे के तावा से मारा गया. उसके घरवालों को उसकी पिटाई की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 11:55 AM

भूली : धनबाद जिले के भूली ए ब्लॉक आजाद नगर से सटे अांबेडकर नगर में जितेंद्र उर्फ पप्पू की बुरी तरह से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना बीती रात की है. बताया जा रहा है कि युवक को लाठी-डंडे और लोहे के तावा से मारा गया.

उसके घरवालों को उसकी पिटाई की जानकारी मिली, तो उस घायल अवस्था में असर्फी अस्पताल ले गये. यहां से उसे सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया. सेंट्रल अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.

आपसे सुरक्षा शुल्क लेता है रेलवे, आपके सामान की सुरक्षा है उसकी जिम्मेवारी, सामान खो जाये, तो क्या करें?

परिजनों ने रात को ही भूली थाना में इसकी शिकायत की. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शंकर श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सतेंदर श्रीवास्तव, शंकर श्रीवास्तव की पत्नी कंचन देवी, उसकी लड़की खुशबू श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

भूली पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का टी-शर्ट बरामद किया है, जिसे जमीन में दफना दिया गया था. भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने छानबीन के बाद कहा कि यह हत्या ही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version