अपनी ही बंदूक की गोली से मरा जीआरपी जवान

धनबाद: चुनाव ड्यूटी में जा रहे जीआरपी धनबाद के सिपाही चंदन कुमार दुबे की मौत सोमवार की रात उसकी ही बंदूक से गोली चल जाने से हो गयी. घटना टाटी झरिया के पास घटी. मंगलवार को जवानों ने हजारीबाग अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव उसके पैतृक गांव कुंडा थाना (देवघर)भेज दिया. मंगलवार को रेल पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 9:38 AM

धनबाद: चुनाव ड्यूटी में जा रहे जीआरपी धनबाद के सिपाही चंदन कुमार दुबे की मौत सोमवार की रात उसकी ही बंदूक से गोली चल जाने से हो गयी. घटना टाटी झरिया के पास घटी.

मंगलवार को जवानों ने हजारीबाग अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव उसके पैतृक गांव कुंडा थाना (देवघर)भेज दिया. मंगलवार को रेल पुलिस लाइन में मृत जवान की तसवीर पर एसआरपी मनोज रत्न चोथे सहित धनबाद जीआरपी आरएस तिवारी आदि श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शोक सलामी दी गयी.

कैसे घटी घटना : चंदन कुमार दुबे सोमवार को कई जवानों के साथ बस से धनबाद से हजारीबाग चुनाव ड्यूटी पर जा रहा था. चंदन सबसे पीछे वाली सीट पर सो कर मोबाइल से बात कर रहा था.

उसी दौरान अचानक उससे राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली उसके चेहरे को पार कर निकल गयी. बस ड्राइवर व अन्य लोगों ने सोचा कि बाहर से किसी ने फायर किया है. बस ड्राइवर तेज गति से गाड़ी दौड़ाने लगा. तभी एक जवान की नजर पीछे गयी और उसने बस रुकवायी, लेकिन तब तक चंदन की मौत हो चुकी थी. चंदन 2011 में नौकरी पर आया था.

Next Article

Exit mobile version