झरिया पहुंचा प्रभात खबर का जागरूकता रथ

झरिया: प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ मंगलवार को झरिया पहुंचा. इस दौरान जनता को मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी. मतदाताओं ने वोट के बदले पैसे देने वालों के विरोध का संकल्प लिया. धर्मशाला रोड के महेंद्र चौहान, राजेश कनौजिया व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 9:39 AM

झरिया: प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ मंगलवार को झरिया पहुंचा. इस दौरान जनता को मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी. मतदाताओं ने वोट के बदले पैसे देने वालों के विरोध का संकल्प लिया.

धर्मशाला रोड के महेंद्र चौहान, राजेश कनौजिया व विजय कुमार ने कहा कि हम उसी को वोट करेंगे, जो संसद में गंभीरता से झरिया की जनसमस्याओं को उठायेगा.

बाटा मोड़ के बिट्टू कुमार वर्णवाल, अमित कुमार व गोपाल वर्मा ने कहा कि हम स्वच्छ छवि व ईमानदार व्यक्ति को अपना सांसद चुनेंगे, जो युवाओं को शिक्षा, रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करा सके. मेन रोड के किशोर कुमार, अरविंद कुमार, गोपाल शर्मा, शंकर ठाकुर ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापन का मुद्दा अहम है. जो उम्मीदवार इस मुद्दे के हल के लिए प्रयास करेगा, उसे अपना वोट देकर सांसद बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version