पूजा के दौरान सादे लिबास में ट्रेन में तैनात रहेंगे जवान : एसआरपी

धनबाद : त्योहारी सीजन में अपराधियों की ट्रेन में चांदी रहती है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी पूरी तरह से तैयार रहे. सभी ट्रेनों पर विशेष दस्ता बना कर ट्रेन में एस्कॉट करवायें और वांछित आरोपियों की धर पकड़ करें. ये बातें शुक्रवार को रेल एसपी कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:50 AM

धनबाद : त्योहारी सीजन में अपराधियों की ट्रेन में चांदी रहती है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी पूरी तरह से तैयार रहे. सभी ट्रेनों पर विशेष दस्ता बना कर ट्रेन में एस्कॉट करवायें और वांछित आरोपियों की धर पकड़ करें. ये बातें शुक्रवार को रेल एसपी कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान एसआरपी एचपी जनार्दनन ने सभी थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर से कही. मौके पर डीएसपी विनोद महतो, इंस्पेक्टर रामाकांत राम, धनबाद थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे.

एसआरपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि हाल के दिनों में कुछ ट्रेन व स्टेशन पर बम मिलने की अफवाह फैली है. कहीं-कहीं बम भी बरामद किये गये हैं. ऐसे में सभी ट्रेनों में सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व जवान निरीक्षण करें. यदि इस तरह की जानकारी मिलती है तो तुरंत कार्रवाई करें. एसआरपी ने बताया कि ट्रेन में लगातार जहरखुरानी, चोरी व अन्य तरह की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. अब इसका पूरा आंकड़ा निकाला जा रहा है और जिस ट्रेन में ज्यादा घटनाएं हो रही हैं, उस ट्रेन पर विशेष दस्ता व बल की तैनाती की जायेगी. ट्रेनों में यात्रियों को जागरूक भी किया जायेगा. पूजा को देखते हुए जितने भी चार्जशीटेट अपराधी हैं, उनकी जानकारी जुटायें और सभी पर निगरानी रखें. सभी अपराधियों का फोटो एक दूसरे थाना प्रभारी को अादान-प्रदान करें.

Next Article

Exit mobile version