रेलवे अधिकारी ने फिर कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

धनबाद : धनबाद रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी द्वारा फिर से एक दो कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस में हुई दुर्घटना का गुस्सा उन पर उतारा गया है. घटना के बाद पिटे कर्मचारी अब नौकरी छोड़ने के मूड में है. भुक्तभोगी धनबाद मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:50 AM

धनबाद : धनबाद रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी द्वारा फिर से एक दो कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस में हुई दुर्घटना का गुस्सा उन पर उतारा गया है. घटना के बाद पिटे कर्मचारी अब नौकरी छोड़ने के मूड में है. भुक्तभोगी धनबाद मंडल का एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर है.

उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह ओबरा के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगी पटरी से उतर गयी थी. डीआरएम सहित अन्य अधिकारी को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आये और सुबह में मामले की जांच शुरू कर दी. डीआरएम और अन्य अधिकारी दूसरे तरफ निकल गये, लेकिन मैं एक सीनियर अधिकारी के साथ वहीं खड़ा था. भय से वह अपना नाम नहीं बता रहे हैं. कहा कि वहीं पर रेल का वरीय रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और 20 ट्रैक मैन को लाकर काम लगाने की बात कही.

मैं उनका आदेश मान कर सेक्शनल के पास जाकर स्टाफ की जानकारी मांगने लगे. इसी बीच पीछे से आये और न केवल गालियां दी बल्कि तुरंत हाथ उठा दिया. वहां पर खड़ा एक मैट मैन पर भी हाथ छोड़ दिया. वह कहते हैं कि अब तो मैं किसी से काम नहीं करवा सकता. हम लोगों का मनोबल गिर चुका है. अब तो मैं जल्द ही वीआरएस देकर अपने गांव में खेती कर खाऊंगा. लेकिन ऐसी जिल्लत भरी नौकरी नहीं करूंगा. जानकारी हो कि इस अधिकारी ने 16 मार्च 2016 को निरीक्षण के दौरान अपने ग्रुप बी अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version