अपराध: दामाद के साथ बेटी आयी हुई है मायके, अपराधी लूट कर ले गये नगदी और पुत्री के गहने

कतरास: सोनारडीह ओपी क्षेत्र के कोरीडीह पांच नंबर में सरोजिनी देवी के आवास से लुटेरों ने चाकू की नोक पर गुरुवार की देर रात 10 हज़ार नकदी सहित 70 हज़ार के जेवरात लूट लिये. सारे जेवरात महिला की पुत्री के थे. हाल ही उसकी पुत्री और दामाद यहां आये हुए थे. घटना शुक्रवार देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 12:30 PM
कतरास: सोनारडीह ओपी क्षेत्र के कोरीडीह पांच नंबर में सरोजिनी देवी के आवास से लुटेरों ने चाकू की नोक पर गुरुवार की देर रात 10 हज़ार नकदी सहित 70 हज़ार के जेवरात लूट लिये. सारे जेवरात महिला की पुत्री के थे. हाल ही उसकी पुत्री और दामाद यहां आये हुए थे. घटना शुक्रवार देर रात की है. भय के कारण भुक्तभोगी दहशत में हैं. महिला ने बताया कि देर रात दीवार फांदकर लुटेरे घर में दाखिल हो गये. एक ने चाकू निकाल कर गर्दन पर लगाकर सामान निकालने के लिए कहा. हमने कहा ऐसा क्यों कर रहे हो, मेरी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद उसके बेटे को कब्जे में लेकर मारपीट कर हुए उसकी पुत्री के जेवरात और नकद 10 हज़ार रुपये ले लिये.
महिला ने कहा पुलिस ने आवेदन बदलवाया
महिला ने कहा सभी लुटेरो को जानते हैं. ये सभी कोरीडीह के हैं. तुलसी, सूरज, कुलदीप व अन्य थे. ये सभी हमारे घर पर कई दिनों से नज़र रखे हुए थे. पुत्री के आने के बाद उनके जेवरात लूट लिये. शिकायत में तीनों के नाम सोनारडीह पुलिस को दिये. मगर वहां थानेदार ने कहा कि ऐसा नहीं होता है. केस डायरी में नाम दीजियेगा और फिर दूसरी तरह से शिकायत लिखवायी. अगर जल्द करवाई नहीं होगी तो एसपी से मिलेंगे.
हुई लूट और चोरी का केस
सोनारडीह पुलिस ने इस मामले में हज़ारों की डकैती को लेकर अज्ञात 6-7 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही सूरज दास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version