तीन वर्षों के लिए रोड मैप तैयार करेगा सिंफर
धनबाद: केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) देश के उद्योगों को संवारने में बड़ी भूमिका निभा रहा है. संस्थान अगले तीन वर्षों के लिए उद्योगों व विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए रोड मैप तैयार करेगा. ये बातें शनिवार को सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि […]
धनबाद: केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) देश के उद्योगों को संवारने में बड़ी भूमिका निभा रहा है. संस्थान अगले तीन वर्षों के लिए उद्योगों व विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए रोड मैप तैयार करेगा. ये बातें शनिवार को सिंफर के निदेशक डॉ पीके सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि 11 से 13 सितंबर तक सिंफर में सीएसआइआर की प्लेटिनम जुबली जयंती समारोह प्रदर्शनी एवं उद्योग सम्मेलन में पूरे देश से एक सौ अधिक उद्यमी जुटेंगे. इस दौरान रोड मैप पर चर्चा होगी.
साथ ही इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. कहा कि देश के औद्योगिक जगत में सिंफर की विश्वसनीयता बढ़ी है. सम्मेलन का उद्घाटन विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव ए जय कुमार करेंगे. कहा कि स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए संस्थान द्वारा सभी स्कूलों के छात्रों को यहां आमंत्रित किया गया है. सरकारी स्कूलों के बच्चों को सिंफर लाने एवं छोड़ने के लिए 20 बसों की व्यवस्था की गयी है.
सभी वैज्ञानिक पढ़ायेंगे केंद्रीय विद्यालयों में : डॉ सिंह ने कहा कि सीएसआइआर के सभी वैज्ञानिक केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 वीं तक के बच्चों को पढ़ायेंगे. वर्ष में कम से कम 12 घंटे हर वैज्ञानिक को क्लास लेनी है. 11 सितंबर को सिंफर डिगवाडीह परिसर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम का शिलान्यास होगा. छह माह के अंदर स्टेडियम पूरा करने की योजना है. फंड की कमी नहीं होने देंगे. इस दौरान सिंफर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ राजेेंद्र सिंह, डॉ सएनी घोष, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ इश्तियाक अहमद, प्रधान वैज्ञानिक डॉ सिद्धार्थ सिंह भी मौजूद थे.