गरगा तट पर फोटो वॉक कैमरे में कैद हुई प्रकृति

धनबाद. धनबाद कैमरा क्लब के लगभग 12 सदस्यों ने रविवार को गरगा नदी (बोकारो) के तट पर फोटो वॉक किया. इसका मुख्य उद्देश्य आपस में बातचीत करना और धनबाद के आसपास की प्रकृति की सुंदरता को कैमरे में कैद करना था. इस बार सभी सदस्यों ने लैंडस्केप और नदी के प्रवाह को गति में ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 9:56 AM
धनबाद. धनबाद कैमरा क्लब के लगभग 12 सदस्यों ने रविवार को गरगा नदी (बोकारो) के तट पर फोटो वॉक किया. इसका मुख्य उद्देश्य आपस में बातचीत करना और धनबाद के आसपास की प्रकृति की सुंदरता को कैमरे में कैद करना था. इस बार सभी सदस्यों ने लैंडस्केप और नदी के प्रवाह को गति में ले लिया.

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने पानी के प्रवाह के साथ परिदृश्य पर कब्जा करने की तकनीक समझायी. सचिव अरुण कुमार बनर्जी ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अगले महीने के फोटो के बारे में जानकारी दी.

इस अभियान में आरबीपी सिन्हा, स्मृति किस्कू, संजय दास, दीपंकर बराट, हर्षद दानी, गोपीश कुमार, चंदन सरकार, प्रेमजीत मंडल और देवाशीष विश्वास भी शिरकत ले रहे हैं. धनबाद कैमरा क्लब का गठन 19 अगस्त, 2017 को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर किया गया था. क्लब का उद्देश्य फोटोग्राफी कौशल में सुधार करना है और सदस्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रोत्साहित करना है.

Next Article

Exit mobile version