आरक्षण हमसे कोई छीन नहीं सकता : चिराग

धनबाद: जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि आरक्षण हमसे कोई छीन नहीं सकता. क्योंकि यह हम पर कृपा नहीं, हमारा अधिकार है. विपक्षी दल आरक्षण खत्म होने की बात कह कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे तत्वों को पहचान कर उनसे सावधान रहने की जरूरत है. वह रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 9:58 AM
धनबाद: जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि आरक्षण हमसे कोई छीन नहीं सकता. क्योंकि यह हम पर कृपा नहीं, हमारा अधिकार है. विपक्षी दल आरक्षण खत्म होने की बात कह कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे तत्वों को पहचान कर उनसे सावधान रहने की जरूरत है. वह रविवार को यहां न्यू टाउन हॉल में बाबा वीर चौहरमल महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन बाबा वीर चौहरमल महोत्सव समिति एवं पासवान परिवार ने किया था.
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र चिराग ने कहा कि मैंने खुद प्रधानमंत्री से मिलकर युवा आयोग के गठन करने की मांग की है. अगर यह बन गया तो आयोग अभिभावक की भूमिका निभायेगा. जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलेगा और जो स्वरोजगार करना चाहेंगे उनके लिए आयोग व्यवस्था करेगा.
मोदी-रघुवर सरकार की प्रशंसा
उन्होंने नरेंद्र मोदी और रघुवर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए सोचा है. जो महिलाएं लकड़ी और पत्ते से खाना बनाती थीं, वैसी महिलाएं अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस पर खाना बना रही है. इससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. केंद्र और राज्य में एक सरकार रहने से जो भी योजनाएं हैं, उसके क्रियान्वयन में दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है इसके लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे और आग्रह करेंगे कि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाये ताकि युवाओं को कोई दिक्कत नहीं हो.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस प्रसाद ने की. संचालन महेश पासवान एवं मिथिलेश पासवान ने किया . स्वागत भाषण लोजपा के जिला अध्यक्ष नरेश पासवान ने दिया.
इससे पहले मिथिलेश पासवान एवं नरेश पासवान ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, जिसके कारण युवाओं को काफी परेशानी हो रही है. महोत्सव का उद्घाटन चिराग पासवान ने दीप जलाकर किया. आयोजन समिति की ओर से श्री पासवान को चांदी का मुकुट और तलवार भेंट की गयी.
ये भी थे मौजूद : कार्यक्रम में जितेंद्र पासवान, गायत्री पासवान, अनुज पासवान, बोकारो के मेयर भोलू पासवान, दिलीप पासवान, मुकेश पासवान, सविता देवी, आशा सिसोदिया, स्नेहा पासवान, पिंकी पासवान, कौशल पासवान, श्वेता आजाद, सुमित आजाद, रामजी पासवान, सरस्वती देवी, वीरेंद्र हाजरा, नगीना पासवान भी उपस्थित थे.
पिता की राह पर चलना चाहता हूंं
अपने पिता राम विलास पासवान की चर्चा करते हुए चिराग ने कहा कि मेरे पिता के संघर्ष की ही देन है कि आंबेडकर जयंती पर छुट्टी घोषित हुई. बाबा साहेब को भारत रत्न अवार्ड मिला. उन्होंने जो संघर्ष किया उसी को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी मैंने अपने ऊपर ली है. अपने पिता का अंश हूं, लेकिन अकेला चिराग पासवान कुछ नहीं कर सकता. इसमें सभी का अाशीर्वाद और सहयोग चाहिए. मेरे पिता ने जिस तरह से हरेक गरीब की चिंता की उसी तरह मैं भी उनकी राह पर चलना चाहता हूं. सांसद बनने के बाद मैं पहली बार धनबाद आया हूं. मुझे अपना बेटा, भतीजा और अपना समझकर आशीर्वाद दीजिए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की स्टार्ट अप योजना से युवाओं को आगे बढ़ना है. उन्होंने समाज के युवाओं से आग्रह किया कि वे लोग नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें.
देर से अाने के लिए की क्षमा याचना
चिराग को सुनने एवं देखने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से ही समाज के लोग जुटे हुए थे. वे पौने तीन बजे आये. युवा, लड़कियां, महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी बड़ी संख्या में आये हुए थे. पूरा टाउन हॉल खचाखच भरा हुआ था. आते ही देर से आने के लिए उन्होंने क्षमा याचनां की. कहा कि रांची में फ्लाइट से आया. रास्ते में जगह-जगह लोगों की भीड़ थी, इसलिए आने में देर हुई. फिर यहां से तुरंत रांची पहुंचना है ताकि वहां से फ्लाइट से दिल्ली जा सकूं. वह न्यू टाउन हॉल में कुल आधा घंटा रहे.
सत्ता जाने से बेचैनी में हैं लालू
पत्रकारों से बातचीत में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हाथ से सत्ता जाने के कारण लालू इन दिनों बेचैनी में हैं. उन्होंने लालू के इस बयान पर कि नीतीश कुमार पलटू राम हैं, की निंदा करते हुए कहा कि ओछी सोच की राजनीति नहीं होनी चाहिए. लालू और उनका परिवार चारा से कारा के पहुंचने के कगार पर है.
फोटो खिंचवाने के लिए लगी रही होड़
चिराग के मंच पर पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए हाेड़ लग गयी. कोई मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तो कोई कैमरा से. सुरक्षा मे लगे चिराग सेना के लोग भी तलवार के साथ सौ की संख्या में स्टेज पर चढ़ गये जिससे अफरातफरी मच गयी. वे लोग भी फोटो खिंचवाने में लग गये. आयोजन समिति के लोग बार-बार आग्रह करते रहे लेकिन कोई मान नहीं रहा था. तब चिराग ने स्वयं उठकर माइक थामा और कहा कि मुझे 15 मिनट में जाना है और उन्होंने अपना भाषण शुरू कर दिया. कुल 15 मिनट उन्होंने अपना भाषण दिया. फिर निकल गये.

Next Article

Exit mobile version