22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : स्टेडियम के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे अफसरों का टाइगर फोर्स ने किया तीखा विरोध, VIDEO

धनबाद : धनबाद के डिगवाडीह कैंप में इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंचे निदेशक पीके सिंह एवं विज्ञान भारती के महासचिव जय कुमार को आज ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण इस जगह पर इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. मौके पर विरोध टाइगर फोर्स की अगुवाई में […]

धनबाद : धनबाद के डिगवाडीह कैंप में इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंचे निदेशक पीके सिंह एवं विज्ञान भारती के महासचिव जय कुमार को आज ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण इस जगह पर इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. मौके पर विरोध टाइगर फोर्स की अगुवाई में किया जा रहा था और विरोध करने वाले टाइगर फोर्स के समर्थन में नारे लगा रहे थे. कुछ देर के लिए तो भूमिपूजन करने वालों को पीछे हटना पड़ा. बाद में धनबाद के एसडीएम राकेश कुमार व सिंदरी के डीएसपी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और उसके बाद ही भूमिपूजन का कार्य हो सका. मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंचे. सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मामले को नियंत्रित किया गया.

स्थानीय पार्षद चंदन महतो व टाइगर फोर्स इस निर्माण कार्य का विरोध कर रहा है. टाइगर फोर्स भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो का संगठन है, जो काेयलांचल में काफी सक्रिय है और अच्छा प्रभाव रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें