धनबाद: बैंक मोड़ थानांतर्गत धोबाटांड़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ से पांच लाख रुपयों से भरा बैग झपट कर पल्सर सवार बाइकर्स भाग निकले. घटना सोमावर की शाम पौने पांच बजे की है. लक्की इंजीनियरिंग रंगामांटी के कैशियर अजय कुमार सिंह ने बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लक्की कंपनी का एसीसी में पेटी कांट्रैक्ट पर सिविल का काम चल रहा है. कंपनी के वैन से कैशियर अजय एचडीएफसी बैंक धोबाटांड़ में पांच लाख रुपये निकासी को आये थे.
लेबर पेमेंट के लिए राशि निकाली. राशि निकाल बैग में रख वह सड़क पार कर जाने लगे. इसी बीच बैंक मोड़ की ओर से आ रहे बाइकर्स अजय के हाथ से रुपयों भरा बैग झपट कर झरिया की ओर भाग निकले. अजय शोर मचाते रहे. बाइकर्स आगे जाकर ओझल हो गये. अजय अपनी कंपनी के ही श्रीकांत समेत अन्य लोगों साथ धनबाद आये थे. अजय ने घटना की सूचना कंपनी के पार्टनर को फोन पर दी. विदित हो कि पिछले सप्ताह फहीम के साले भोलू खान से भूली मोड़ में बाइकर्स ने 70 हजार रुपये छीन लिये थे.
आइएसएम के रिटायर्ड कर्मी से 40 हजार छीने : आइएसएम के रिटायर्ड कर्मचारी हीरापुर निवासी उमानाथ तिवारी से उचक्कों ने 40 हजार रुपये छीन लिये. उन्होंने पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे के करीब आइएसएम के एसबीआई ब्रांच से 40 हजार रुपये निकाले. बाहर निकल कर एक ऑटो में बैठ गये. पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे. बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था. पुलिस लाइन गेट के पास युवक बाइक को ऑटो के साथ चलाने लगे. थोड़ी देर के बाद वे उनके बैग पर झपट्टा मार कर चलते बने. धनबाद थाना में शिकायत की गयी है.