Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:02 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

धनसार: थाना के समीप शव रख किया रोड जाम

Advertisement

धनबाद-धनसार: धनसार निवासी प्रदीप विश्वकर्मा के पुत्र आकाश विश्वकर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने धनसार थाना के समीप रोड जाम किया. झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर आकाश के शव को रख दिया गया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
धनबाद-धनसार: धनसार निवासी प्रदीप विश्वकर्मा के पुत्र आकाश विश्वकर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने धनसार थाना के समीप रोड जाम किया. झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर आकाश के शव को रख दिया गया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.

जाम हटाने को लेकर कई बार महिलाओं के साथ धनसार थानेदार मनोज गुप्ता की बकझक भी हुई. झरिया सीओ केदारनाथ सिंह व थानेदार ने लोगों को अाश्वस्त किया कि आप लोग शव का दाह संस्कार करें, आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सीओ ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. अपराह्न तीन बजे से शुरू जाम पांच बज कर आठ मिनट पर समाप्त हुआ. जाम के दौरान कुछ युवकों ने सड़क पर टायर जलाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए थानेदार ने पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष लाठी पार्टी मंगवा ली थी.

महिलाओं से थानेदार की बकझक
आकाश की हत्या से लोगों में आक्रोश देखा गया. महिलाएं उग्र थीं. धनसार थानेदार पर गंभीर आरोप लगा रही थीं. महिलाओं का कहना था कि थाना के पीछे दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी जाती है. पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है. पुलिस मामले में शिथिलता बरत आरोपितों को लाभ पहुंचा रही है. महिलाएं मौके पर सीनियर पुलिस अफसर को बुलाने की मांग कर रही थीं. उनका आरोप था कि पुलिस अगर शुरू से मामले को गंभीरता से लेती तो आकाश की जान बच सकती थी. जवाब में थानेदार ने कहा कि आकाश ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों का पैसा लेकर रखा हुआ था. जिसका पैसा लिया उसने ही हत्या कर दी. महिलाओं ने थानेदार के चुनौती दी कि अगर आकाश पैसा लेता था तो प्रूफ दिखायें. किसी के कह देने से आरोप सही नहीं हो जाता है.
पिता ने लिखायी एफआइआर
आकाश के पिता प्रदीप विश्वकर्मा की शिकायत पर धनसार थाना में कुंदन शर्मा (हीरापुर ब्लॉक ऑफिस के समीप), सेफ, दानिश, प्रिंस, मेहताब, इमरान (सभी वासेपुर) व मंटू शर्मा (मटकुरिया) के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डी जामुदा को केस का आइओ बनाया गया है. पुलिस छानबीन में मंटू शर्मा को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. मंटू फरार है. मंटू की खोज में पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी की है.
खोजी कुत्ते की ली गयी मदद
हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने गुरुवार को खोजी कुत्ता मंगाया. पुलिस ने घटनास्थल से चप्पल व झाड़ी से हत्या में प्रयुक्त खून से सने चाकू को बरामद कर लिया. एक्सपर्ट ने फुट प्रिंट व फिंगर प्रिंट लिया है. संदेहियों का भी फिंगर प्रिंट लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें