कोल इंडिया बोर्ड ने लगायी मुहर, कोल अधिकारियों की नयी पेंशन स्कीम लागू
धनबाद. कोल अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) पर कोल इंडिया बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. इस आलोक में प्रबंधन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार स्कीम को एक जनवरी 2007 से लागू किया गया है. इससे बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के 24 हजार से अधिक अधिकारी लाभांन्वित होंगे. […]
धनबाद. कोल अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) पर कोल इंडिया बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. इस आलोक में प्रबंधन द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार स्कीम को एक जनवरी 2007 से लागू किया गया है. इससे बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के 24 हजार से अधिक अधिकारी लाभांन्वित होंगे.
सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम लागू करने का मामला लंबे समय से लंबित था. इस मद में जनवरी 2007 से अधिकारियों के बेसिक और डीए से 9.84 फीसदी की कटौती की जा रही थी.
सीएमओएआइ ने किया स्वागत : इधर कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कोल इंडिया बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है. कहा कि इससे अधिकारियों में प्रसन्नता है. जनवरी, 2007 से अबतक सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.