धनबाद में तीन और अंचल का होगा सृजन

धनबाद. धनबाद में केलियासोल, एग्यारकुंड और पुटकी तीन नए राजस्व अंचल का सृजन किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन को प्रस्ताव सौंपा है. अब राजस्व विभाग प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजेगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद प्रस्तावित अंचल का निर्माण होगा. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 10:20 AM
धनबाद. धनबाद में केलियासोल, एग्यारकुंड और पुटकी तीन नए राजस्व अंचल का सृजन किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन को प्रस्ताव सौंपा है. अब राजस्व विभाग प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजेगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद प्रस्तावित अंचल का निर्माण होगा. जिला प्रशासन के अनुसार धनबाद अंचल का क्षेत्र बड़ा है. एक ओर आम लोगों को इससे परेशानी होती है, तो दूसरी ओर अधिकारी भी कार्य के दबाव में रहते हैं.

फिलहाल धनबाद में 9 अंचल हैं, धनबाद, झरिया, बलियापुर, तोपचांची, बाघमारा, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी और निरसा. तीन नए अंचल बनने के बाद बढ़कर संख्या 12 हो जायेगी. उपायुक्त ए दोड्डे ने अंचल सृजन का प्रस्ताव तैयार कर आयुक्त हजारीबाग के पास भेजा था. आयुक्त ने प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है. गुरुवार धनबाद के अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने रांची में अंचल सृजन का प्रस्ताव राजस्व विभाग के हवाले कर दिया. कुमार ने बताया कि प्रस्ताव शीघ्र ही राजस्व विभाग से कैबिनेट में जायेगा.

आइआइटी को निरसा में 226 एकड़ जमीन : आइआइटी-आइएसएम धनबाद के सेकेंड कैंपस के लिए निरसा में 226 एकड़ सरकारी जमीन हस्तांतरित की जायेगी. इस बाबत धनबाद जिला प्रशासन ने प्रस्ताव राजस्व विभाग झारखंड सरकार को सौंप दिया है. जिला प्रशासन ने आइआइटी-आइएसएम के लिए निरसा में 226 एकड़ सरकारी भूमि चिह्नित की है. चिह्नित जमीन कैबिनेट की स्वीकृति के बाद हस्तांतरित की जायेगी. इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था जिस पर राजस्व विभाग ने कुछ आपत्ति की थी. आपत्तियों का निवारण कर जमीन हस्तांतरित करने का प्रस्ताव गुरुवार को राजस्व विभाग को सौंप दिया गया.