निजी बीएड कॉलेजों की भी होगी परीक्षा : कुल सचिव
धनबाद: निर्धारित कोटा का उल्लंघन कर नामांकन लेने के मामले में फंसे विभावि के निजी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं. विभावि के कुल सचिव एसपी सिन्हा ने कहा है कि हर हाल में उनकी भी परीक्षा होगी. विभावि का कोर्ट जाने के पीछे उद्देश्य दूसरा है. इस मामले में हाई […]
धनबाद: निर्धारित कोटा का उल्लंघन कर नामांकन लेने के मामले में फंसे विभावि के निजी बीएड कॉलेजों के परीक्षार्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं. विभावि के कुल सचिव एसपी सिन्हा ने कहा है कि हर हाल में उनकी भी परीक्षा होगी.
विभावि का कोर्ट जाने के पीछे उद्देश्य दूसरा है. इस मामले में हाई कोर्ट ने चूंकि अंगीभूत बीएड कॉलेजों के साथ ही निजी बीएड कॉलेजों की भी परीक्षा लेने का आदेश दिया था, जो संभव नहीं था. इस वजह से विभावि को कोर्ट जाना पड़ा. विभावि का विरोध कॉलेजों से है परीक्षार्थियों से नहीं.
क्या है इंतजार : कुल सचिव ने बताया कि विभावि को मामले में बनी दूसरी जांच कमेटी की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. जांच कमेटी ने कुछ कॉलेजों की रिपोर्ट सौंप दी है, जबकि कुछ की बाकी है. उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक अन्य बीएड केंद्रों के बारे में भी रिपोर्ट आ जायेगी, जिसकी समीक्षा कर निजी बीएड कॉलेज के लिए भी परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी.
सत्र एक साल लेट : एसएसएलएनटी महिला बीएड केंद्र की को-ऑर्डिनेटर डॉ मीना प्रकाश ने बताया कि उक्त परीक्षा 2012-13 की होनी है. विभिन्न तकनीकी अड़चन के कारण सत्र वैसे ही आठ माह लेट है. अंगीभूत बीएड केंद्रों की परीक्षा दस माह लेट से हुई है. अगर मई में निजी बीएड कॉलेजों की परीक्षा होती है तो वह निर्धारित समय से एक साल लेट होगी.