बीसीसीएल अधिकारी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
हिंदी भाषी क्षेत्र में मिला प्रथम पुरस्कार धनबाद : हिंदी दिवस पर गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीसीसीएल के उप-प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह को राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना के अंतर्गत हिंदी भाषी क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया. श्री सिंह को यह पुरस्कार बीसीसीएल […]
हिंदी भाषी क्षेत्र में मिला प्रथम पुरस्कार
धनबाद : हिंदी दिवस पर गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीसीसीएल के उप-प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह को राजभाषा गौरव पुरस्कार योजना के अंतर्गत हिंदी भाषी क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया. श्री सिंह को यह पुरस्कार बीसीसीएल की गृह पत्रिका ‘कोयला भारती’ अंक 26 में प्रकाशित उनके आलेख ‘भारत में बोलियों की लड़ाई और हिंदी का भविष्य’ के लिए प्रदान किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की. मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू व हंसराज गंगाराम अहीर भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि हिंदी अनुवाद की नहीं, बल्कि संवाद की भाषा है और यह विश्व बाजार में प्रभावशाली भाषा बन कर उभर रही है. इस बाजार के लिए विश्व की सबसे बड़ी कंपनियां हिंदी को ध्यान में रख कर सुविधाएं विकसित कर रही हैं.