पूजा में उपद्रवियों पर रहेगी कड़ी नजर : एसडीओ
बरवाअड्डा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को बरवाअड्डा थाना में शांति समिति की बैठक प्रमुख झुना मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी मुकेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. एसडीओ श्री कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण पूजा मनाने में जहां सहयोग की अपील की, वहीं पूजा […]
बरवाअड्डा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को बरवाअड्डा थाना में शांति समिति की बैठक प्रमुख झुना मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी मुकेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. एसडीओ श्री कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण पूजा मनाने में जहां सहयोग की अपील की, वहीं पूजा कमेटियों को कड़ी हिदायत दी कि किसी भी सूरत में अश्लील संगीत पंडालों में न बजायें या फूहड़ कार्यक्रम न करायें. मोबाइल में गलत मैसेज पर ध्यान न दें.
पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें. प्रशासन ड्रोन कैमरा एवं अन्य उपकरणों से उपद्रवियों पर नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन उपद्रव फैलानेवालों से शक्ति से निबटेगी. डीएसपी श्री महतो ने भी शांतिपूर्ण ढंग से पूजा मनाने की अपील की. बैठक में पंसस गणेश प्रसाद चौरसिया, मोहन कुभंकार, मुरली महतो, पुजसस सचिव खेमनारायण सिंह, उपाध्यक्ष नारायण मंडल, वकील महतो, फणिभूषण मंडल, तपन कुमार मंडल, राकेश सिंह, शांति झा, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम मंडल, सरफुद्दीन अंसारी, शमसुल हक, नईमुद्दीन अंसारी, हरेंद्र रजक, पप्पू सिंह, सारथी मंडल, गोखुल चंद्र पांडेय, रामाशंकर बराट, अजीत पांडेय, श्यामल मुखर्जी, चेतन साव, सलीम, नाग ऋषि रमण आदि मौजूद थे.