एसीबी ने 10 हजार रुपये घूस लेते एमओ को दबोचा

कार्रवाई. दुकान ट्रांसफर के लिए पीडीएस डीलर से ले रहे थे घूस धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने धनबाद के मार्केटिंग ऑफिसर रंजीत प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. एमओ हीरापुर स्थित अपने आवास में सुबह नौ बजे रिश्वत की रकम ले रहे थे. उसे जेल भेज दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:58 AM

कार्रवाई. दुकान ट्रांसफर के लिए पीडीएस डीलर से ले रहे थे घूस

धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने धनबाद के मार्केटिंग ऑफिसर रंजीत प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. एमओ हीरापुर स्थित अपने आवास में सुबह नौ बजे रिश्वत की रकम ले रहे थे. उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार केंदुआडीह कुसुंडा के पीडीएस डीलर नरेश दास ने अपनी दुकान को दो सौ मीटर की दूरी पर अपने निजी घर में शिफ्टिंग करने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन चार माह बाद भी उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में जब पीडीएस डीलर ने एमओ से संपर्क किया तो उन्होंने दुकान ट्रांसफर की कार्रवाई पूरी कराने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की.
पीडीएस डीलर ने इसकी शिकायत एसपी, एसीबी, धनबाद से की. एसीबी की टीम ने मामले की पड़ताल की. जांच में शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद शनिवार को जाल बिछा कर एसीबी ने छापमारी की. एमओ रंजीत प्रसाद जो मूलत: मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया. प्रसाद के घर की तलाशी भी ली गयी. घर से 77 हजार 225 रुपये नगद बरामद किया गया. एमओ की गिरफ्तारी से आपूर्ति विभाग में खलबली मची हुई है. एसीबी डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धनबाद में यह 21वीं गिरफ्तारी है.

Next Article

Exit mobile version