बीओसीपी: मांगों के समर्थन में किया जोरदार आंदोलन, लाल झंडा ने किया चक्का जाम

बाघमारा : बीसीकेयू ने केशरगढ़ साइडिंग में कार्यरत सेल पिकर मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनी आइसीसीआइपीएल द्वारा नहीं करने पर 14 नंबर हाजिरी घर के समीप चक्का जाम कर धरना पर बैठ गये. जेके झा ने कहा कि प्रबंधन ज्यादती पर उतर आया है. मौके पर पूरन महतो, देवानंद राजभर, शिबू महथा, धनंजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 9:43 AM
बाघमारा : बीसीकेयू ने केशरगढ़ साइडिंग में कार्यरत सेल पिकर मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनी आइसीसीआइपीएल द्वारा नहीं करने पर 14 नंबर हाजिरी घर के समीप चक्का जाम कर धरना पर बैठ गये.

जेके झा ने कहा कि प्रबंधन ज्यादती पर उतर आया है. मौके पर पूरन महतो, देवानंद राजभर, शिबू महथा, धनंजय महतो, भागीरथ महतो, सीताराम कर्मकार, दिलीप चौहान, सुनील चौहान, कुलदीप महतो, सुभाष कुमार महतो, तराचंद्र महतो, कालाचंद मांझी, शांति देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, आशा देवी, कुंती देवी, नारायण बेलदार, अमरदीप रवानी, सपन बाउरी आदि मौजूद थे.

असंगठित मजदूर संघ(एटक) ने अंधरा मोड़ पर किया जाम : अंधरा मोड़ पर असंगठित मजदूर संघ(एटक) ने चक्का जाम किया. गोपाल चौहान ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी शैली प्रालि के अधीन पेटी कांट्रैक्टर कृध्या इंफ्राटेक प्रालि के कार्य समेटने से तीन सौ मजदूर बेकार हो गये है. प्रबंधन मजदूरों का बकाया वेतन, बोनस व पीएफ राशि का भुगतान नहीं की है. मौके पर कामता ठाकुर, शंकर चौहान, अमजद खान, बजरंगी चौहान, विनीत कुमार लाला, शक्ति चौहान, बीपी सिंह, जसवंत सिंह, आजम खान, लखित यादव, जगदीश कुम्हार, सुधीर पांडेय, राजू शर्मा आदि मौजदू थे.
वार्ता के ओदांलन समाप्त : असंगठित मजदूरों संघ का आंदोलन शाम सात बजे वार्ता के बाद समाप्त हो गया. वहीं दूसरी ओर बीसीकेयू का आंदोलन जारी है. वार्ता में 26 सितंबर तक मजदूरों को 40 दिन का वेतन भुगतान करने पर सहमति बनी. बोनस, नोटिस पे व दस महीने की पीएफ राशि का भुगतान जांचोपरांत करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद संघ ने आंदोलन समाप्त किया. वार्ता में पीओ बीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक जे बारा, टीएस चौहान, प्रह्लाद राय, संघ के तुलसी साव, गोपाल चौहान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version