डीवीसी अधिकारी के घर लाखों रुपये की चोरी
धनबाद. डीवीसी, मैथन के एडिशनल डायरेक्टर (निगरानी) सुरेश कुमार लाल के सुगियाडीह कुंज विहार स्थित फ्लैट से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. सरायढेला थाना में एफआइआर दर्ज करा दी गयी है. डीवीसी अधिकारी निजी काम से हरिद्वार गये थे. बंगले में ताला बंद था. लौटने पर पीछे की खिड़की का ग्रील टूटा हुआ […]
धनबाद. डीवीसी, मैथन के एडिशनल डायरेक्टर (निगरानी) सुरेश कुमार लाल के सुगियाडीह कुंज विहार स्थित फ्लैट से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. सरायढेला थाना में एफआइआर दर्ज करा दी गयी है.
डीवीसी अधिकारी निजी काम से हरिद्वार गये थे. बंगले में ताला बंद था. लौटने पर पीछे की खिड़की का ग्रील टूटा हुआ मिला. ग्रील काट कर चोरों का दल अंदर घुसा. दरवाजा तोड़कर वे ऊपर के तल्ले में भी गये और अलमीरा का लॉकर व दीवान का लॉक तोड़ डाला. चोरी गयी संपत्ति में सोने का गला का सेट दो, मंगल सूत्र एक, चेन एक, कान की बाली तीन, अंगूठी पांच, लॉकेट दो, मंगटीका एक, नथिया एक, चांदी का सिक्का 15, बिछिया 20 पीस, लैपटॉप एक, साड़ी पांच व शूट एक पीस शामिल है. पुलिस पड़ोस में काम करने वाले कारपेंटरों को उठाकर थाना लाया थी. घंटों थाना में रखकर पूछताछ की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
पुलिस चालक के घर से मोबाइल चोरी : धनबाद. कालूबथान ओपी के चालक प्रेम प्रकाश पासवान के जय प्रकाश नगर 10 नंबर गली स्थित आवास से 15 सितंबर को दो मोबाइल की चोरी कर ली गयी. चोरों ने खिड़की से घटना को अंजाम दिया. चालक की पत्नी नीलम देवी ने धनबाद थाना में एफआइअार दर्ज करायी है.