हंगामा के बाद महिला को भर्ती किया
धनबाद : डॉक्टरों व कर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर गोमो पुराना बाजार से आयी अहमद रशीद की पत्नी शबाना खातून ने पीएमसीएच के स्त्री रोग व प्रसूति विभाग में जमकर हंगामा किया. प्रबंधन को सूचना मिलने पर किसी तरह महिला को वार्ड में भर्ती कराया गया. शबाना ने बताया कि कमजोरी की शिकायत के […]
धनबाद : डॉक्टरों व कर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर गोमो पुराना बाजार से आयी अहमद रशीद की पत्नी शबाना खातून ने पीएमसीएच के स्त्री रोग व प्रसूति विभाग में जमकर हंगामा किया. प्रबंधन को सूचना मिलने पर किसी तरह महिला को वार्ड में भर्ती कराया गया. शबाना ने बताया कि कमजोरी की शिकायत के बाद 12 अगस्त को पीएमसीएच आयी थी. ओपीडी में डॉक्टरों ने दवा व जांच के लिए लिखा. जांच में दो हजार रुपये भी खर्च कर दिये. लेकिन किसी ने भर्ती नहीं किया. तब से हर दिन भर्ती के लिए पीएमसीएच का चक्कर लगाती रही.
मंगलवार को दुर्व्यवहार : शबाना ने बताया कि मंगलवार को सुबह में ओपीडी में पहुंची, लेकिन यहां पर एक चिकित्सक मिले. शबाना ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार शरीर में खून काफी कम है, चिकित्सक से इस बाबत जब पूछी, तो बताया गया कि खून नहीं मिलेगा. फिर दुर्व्यवहार शुरू कर दिया.
दुर्व्यवहार का आरोप बेबुनियाद है. महिला को वार्ड में भरती कराया गया है. इसका इलाज हो रहा है.
डॉ विकास राणा, प्रवक्ता, पीएमसीएच