हाइकोर्ट के आदेश पर पीएमसीएच प्रबंधन ने उठाया कदम, सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल का निर्माण रोका, बकझक

धनबाद : स्टील गेट में 167 करोड़ के सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया है. मंगलवार को हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देकर पीएमसीएच प्रबंधन ने काम रुकवा दिया. भवन निर्माण का काम कर रहे संवेदक ने पक्षपात का आरोप लगाया. इसे लेकर बकझक भी हुई. संवेदक ने बताया कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:59 AM
धनबाद : स्टील गेट में 167 करोड़ के सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया है. मंगलवार को हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देकर पीएमसीएच प्रबंधन ने काम रुकवा दिया. भवन निर्माण का काम कर रहे संवेदक ने पक्षपात का आरोप लगाया. इसे लेकर बकझक भी हुई. संवेदक ने बताया कि यहां जमीन पर दूसरे कई विभाग व बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं.

लेकिन उसका काम कोई नहीं बंद करा रहा है. मंदिर, प्रतिमाएं, पानी टंकी का यहां निर्माण कराया गया, लेकिन किसी ने भी काम नहीं बंद कराया. अब मेगा प्रोजेक्ट को लेकर कुछ लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं. बता दें कि स्थानीय लोगों ने यहां जमीन पर अपना दावा किया है. इस बात को लेकर हाइकोर्ट में अपील की गयी थी. कोर्ट ने यहां स्थिति यथावत रखने का आदेश दिया है. जमीन लगभग 27 एकड़ के आसपास बतायी जाती है.

प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट : प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएसएसवाइ) को वर्ष 2006 में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी. इसका उद्देश्य एक ओर एम्स जैसे संस्थान खोलना है तो दूसरी ओर देश भर के पिछड़े हुए मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन करके यहां सुपर स्पेशियालिटी सेवा प्रदान करना है. पीएसएसवाइ के तहत धनबाद में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के लिए राज्य सरकार के साथ पीएमसीएच के चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया था. प्रथम व द्वितीय चरण में कोशिश के बाद धनबाद को अस्पताल नहीं मिला था. इसके बाद पटना में होने वाले तृतीय फेज के लिए पीएमसीएच के चिकित्सकों ने प्रेजेंटेशन दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इस पर मुहर लगा दी थी. अभी प्रधानमंत्री कार्यालय इसकी मॉनीटरिंग कर रहा है.
अगले वर्ष चालू करने की है योजना
वर्ष 2018-19 में सरकार इसे चालू करने की योजना बना रही है. फिलहाल भवन का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. दिसंबर 2017 तक इसे पूरा कर लेने की बात कही गयी है. काम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) कर रहा है.
हाइकोर्ट के आदेश पर काम बंद कराया गया है. आगे जो भी आदेश आयेगा, उसका पालन किया जायेगा.
डॉ के विश्वास, अधीक्षक, पीएमसीएच.

Next Article

Exit mobile version