पुलिस से लूटी गयी पिस्तौल बरामद

धनबाद. धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार के बॉडीगार्ड अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ सोमवार की रात बाबूडीह खटाल के पास मारपीट और सरकारी पिस्तौल छीनने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. धनबाद पुलिस ने 13 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नामजदों में बारामुड़ी निवासी पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:59 AM
धनबाद. धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार के बॉडीगार्ड अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ सोमवार की रात बाबूडीह खटाल के पास मारपीट और सरकारी पिस्तौल छीनने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

धनबाद पुलिस ने 13 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नामजदों में बारामुड़ी निवासी पप्पू यादव (पिता रामदेव यादव), पवन यादव (पिता जगेसर यादव) तथा रणधीर यादव (पिता रामस्वरूप यादव) शामिल हैं. अन्य 7-8 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने लूटी गयी पिस्तौल भी बरामद कर ली है.

क्या है प्राथमिकी आवेदन : सिपाही अमरेंद्र कुमार सिंह ने धनबाद थाना में आवेदन दिया है.इसमें कहा है कि वह धनसार थाना में पदस्थापित है. सोमवार की रात करीब 10.30 बजे धनसार थाना से भूली जा रहा था. बाबूडीह बारामुड़ी खटाल के पास पहुंचा तो सामने से विश्वकर्मा पूजा का विसर्जन जुलूस आ रहा था. मैं साइड होकर रास्ता मांग रहा था और बताया कि पुलिस का जवान हूं. इसी बीच बारामुड़ी खटाल निवासी पप्पू यादव, पवन यादव तथा रणधीर यादव व अन्य 7-8 लोगों ने मुझे घेर लिया और जान मारने की मंशा से मारपीट करने लगे. इसी बीच पप्पू यादव तथा पवन यादव ने मुझे पकड़ लिया और रणधीर यादव ने मेरे कमर में रखी पिस्टल छीन ली. गाली-गलौज करते हुए इन लोगों के अलावा अन्य लोगों ने मुझे घेर लिया तथा भीड़ का फायदा उठाकर मैगजीन सहित छह गोली छीन ली. घटना के बाद सभी चलते बने.
बच्चों की निशानदेही पर मिली पिस्तौल : घटना के बाद धनबाद, धनसार, भूली व सरायढेला पुलिस ने रात को ही बारामुड़ी खटाल को चारों ओर से घेर लिया. रात भर सभी के घर-मकान की तलाशी लेनी शुरू कर दी. कई लोग पकड़े गये और पुलिस ने उनकी जमकर पिटाई की, लेकिन किसी ने कुछ बताने से इंकार किया. वहीं विसर्जन में शामिल कुछ बच्चों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और लूटी गयी पिस्तौल बरामद करवायी. इस दौरान पुलिस खटाल से 13 लोगों को हिरासत में थाना ले आयी. पूछताछ में पता चला कि विसर्जन के दौरान अबीर लगाने को लेकर मामला बढ़ा था और इसी दौरान लोगों ने पिस्तौल छीन ली थी.

Next Article

Exit mobile version