सोनू, सागर व चंदन ने गोली मार की हत्या, बिनोद ने की रेकी, नीरज हत्याकांड में चार और के खिलाफ चार्जशीट दायर

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में मंगलवार को सरायढेला पुलिस ने चार और आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया. ये हैं कुर्बान अली उर्फ सोनू (सरैया मुस्तफाबाद, कादीपुर, जिला सुल्तानपुर), विजय सिंह उर्फ शिबू उर्फ सागर सिंह (राज बहादपुर, मामझर झलिया जिला सुल्तानपुर), चंदन सिंह उर्फ रोहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:59 AM
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में मंगलवार को सरायढेला पुलिस ने चार और आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया.

ये हैं कुर्बान अली उर्फ सोनू (सरैया मुस्तफाबाद, कादीपुर, जिला सुल्तानपुर), विजय सिंह उर्फ शिबू उर्फ सागर सिंह (राज बहादपुर, मामझर झलिया जिला सुल्तानपुर), चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश (मधुबनी, बरैया जिला बलिया) और बिनोद सिंह (बदलू टोला, थाना खैरा, जिला सारण बिहार, हाल मोकाम घनुडीह). इसके पहले पुलिस विधायक संजीव सिंह, उनके निजी बॉडी गार्ड धनजी सिंह, संजय सिंह, जैनेद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, डब्लू मिश्रा और शूटर अमन सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

क्या है अारोप : कुर्बान अली उर्फ सोनू पर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या का आरोप है. आरोप पत्र में इस बात का जिक्र है कि सरायढेला स्टील गेट के निकट ब्रेकर के पास जैसे ही नीरज की गाड़ी आयी उसने अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं, जिससे नीरज सिंह व अन्य की मौत हो गयी. चंदन सिंह उर्फ रोहित उर्फ सतीश और विजय सिंह उर्फ शिबू उर्फ सागर सिंह पर आरोप है कि हत्या के समय दोनों ने नीरज सिंह की गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर गोलियां चलायी. बिनोद सिंह पर आरोप है कि वह नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के दिन झरिया से रेकी कर रहा था तथा झरिया से निकलने के दौरान नीरज के बारे में डब्लू मिश्रा को पल पल की जानकारी दे रहा था आरोप पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि सभी पंकज के इशारे पर काम कर रहे थे. और पंकज का विधायक संजीव सिंह से संपर्क है. आरोप पत्र में कुसुम विहार में किराये के मकान में ठहरने, पंकज के द्वारा शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने, हत्यारों के मोटरसाइकिल से भागने और पंकज को हथियार वापस करने के बारे में ब्यौरा है.

Next Article

Exit mobile version