पूजा पंडालों में डीजे बजा तो होगी कार्रवाई

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा है कि दुर्गा पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रोक रहेगी. अगर कहीं डीजे बजता है तो आयोजकों पर कार्रवाई होगी. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 11:01 AM
धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा है कि दुर्गा पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रोक रहेगी. अगर कहीं डीजे बजता है तो आयोजकों पर कार्रवाई होगी. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को ले कर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन इसमें समाज के सभी वर्ग का सहयोग जरूरी है. सभी पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पंडालों में हेलोजन लाइट भी लगायी जायेगी.
पेट्रोलिंग पार्टी वॉकी टॉकी के साथ भ्रमणशील रहेगी. मूर्ति विसर्जन या मुहर्रम का जुलूस अगर रात में निकलता है तो जुलूस के आगे पीछे रोशनी के लिए जेनेरेटर रखना है. साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी करायी जायेगी एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी. पूजा पंडालों या जुलूस में शराब पीकर चलना प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे गाने या नारे भी नहीं लगाने हैं जो कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़े. जीटी रोड पर यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग करायी जायेगी. बैठक में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसी सत्येंद्र कुमार, डीसीएलआर डीके सिंह के अलावा सभी डीएसपी, चिरकुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष डब्लू बाउरी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी मौजूद थे.

बैठक में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से आये शांति समिति के सदस्य आरीफ आलम, भगत सिंह, भोला राम, शहाबुद्दीन, हफीजुद्दीन, गुरजीत सिंह, रामगोपाल भुवनिया, गुरमीत सिंह, विकास अग्रवाल, नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन, खेम नारायण सिंह, कमलेश सिंह, इमरान कादरी, नागेंद्र सिंह, मो. कलाम, अशोक केसरी ने भी बिजली, पानी संकट का मुद्दा उठाया. कुछ सदस्यों ने ट्रैफिक जाम तथा उसके डायवर्सन को ले कर भी सुझाव दिये. राजा तालाब झरिया की सफाई की मांग भी उठी.

कंट्रोल रूम का नंबर जारी
बैठक में कंट्रोल रूम का नंबर 9431706391, 0326- 2311217 एवं 100 तथा डीएसपी (सीसीआर) का नंबर 9471191054 तथा एसडीएम का मोबाइल नंबर 9431126246 जारी करते हुए कहा गया कि आम लोग इन नंबरों पर किसी प्रकार की सूचना दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version