कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ छला : रिजवान

धनबाद: गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत में गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए मोरचा के जिला महामंत्री अमृत कुमार दास ने कहा कि अनुसूचित जाति का रुझान भाजपा की ओर है. इस बार भी धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह भारी मतों से जीत दर्ज करायेंगे. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 9:50 AM

धनबाद: गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत में गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए मोरचा के जिला महामंत्री अमृत कुमार दास ने कहा कि अनुसूचित जाति का रुझान भाजपा की ओर है.

इस बार भी धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह भारी मतों से जीत दर्ज करायेंगे. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर मुसलिम समुदाय को छला है. मुसलिम भी विकास चाहते हैं, जो सिर्फ भाजपा के शासन में ही संभव है.

बैठक में भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज गिरि, महामंत्री पवन जायसवाल, वीरेंद्र गिरि, हरेराम सिंह, रोबिन विश्वकर्मा, राजेश दास, मुकेश दास, संजय दास, संतोष दास, विजय रजक, जहीर अंसारी थे.

Next Article

Exit mobile version