अधेड़ की हत्या कर शव कुएं में फेंका

भूली. भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाला की दास बस्ती में काली मंदिर के समीप स्थित कुएं में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का अर्द्धनग्न शव देखा गया. सूचना पर भूली आेपी प्रभारी प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:41 AM
भूली. भूली ओपी अंतर्गत पांडरपाला की दास बस्ती में काली मंदिर के समीप स्थित कुएं में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का अर्द्धनग्न शव देखा गया. सूचना पर भूली आेपी प्रभारी प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया. उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. दो-तीन दिनों से कुएं में डूबे होने से शव विकृत हो चुका था.

शव के पैंट में ईंट डाल कर कुएं में फेंका गया था. शरीर पर भी चोट के कई निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

भूली ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. शव पर कई स्थानों पर जख्म के निशान मिले हैं. लगता है कि हत्या कर शव को छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version