उपलब्धि: द ह्यूमन डेवलपमेंट मैगजीन ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ ने जारी की रैंकिग, डीपीएस धनबाद को स्टेट में 8वां रैंक

धनबाद: रैकिंग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को भी शामिल किया गया है, जिसमें डीपीएस को कुल 1500 में 1009 एवं डीएवी कोयला नगर को 1003 अंक दिये गये हैं. इसी तरह देश में डीपीएस धनबाद को 149वां एवं डीएवी कोयला नगर को 155वां रैंक मिला है. यह मैगजीन स्कूलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:01 AM
धनबाद: रैकिंग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को भी शामिल किया गया है, जिसमें डीपीएस को कुल 1500 में 1009 एवं डीएवी कोयला नगर को 1003 अंक दिये गये हैं. इसी तरह देश में डीपीएस धनबाद को 149वां एवं डीएवी कोयला नगर को 155वां रैंक मिला है. यह मैगजीन स्कूलों में प्रतिष्ठित मानी जाती है.
रैंकिंग में डीपीएस बोकारो को राज्य में पहला रैंक : डीपीएस बोकारो को 1085 अंकों के साथ राज्य में पहला एवं देश में 81वां स्थान मिला है. लोयला स्कूल जमशेदपुर 1078 अंकों के साथ दूसरा रैंक, डीपीएस रांची 1059 अंकों के साथ तीसरा रैंक, लिटिल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर 1057 अंकों के साथ चौथा रैंक, कार्मेल सोनारी जमशेदपुर 1049 अंकों के साथ पांचवां रैैंक, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर को 1047 अंकों से साथ छठा रैंक मिला है.

इसी तरह चिन्मया विद्यालय को 1038 अंकों पर राज्य में सातवां एवं देश में 123वां स्थान मिला है. डीएवी सीसीएल कथारा बोकारो को 982 अंकों पर राज्य में 12वां एवं देश में 176वां स्थान दिया गया है. डीबीएमएस इंगलिश स्कूल कदमा, जमशेदपुर 975 अंकों के साथ 13वें रैंक पर है. वहीं पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल को 961 अंकों पर राज्य में 15वां एवं देश में 192वां स्थान मिला है. जबकि श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच को 931 अंकों पर राज्य में 18वां एवं देश में 214वां स्थान दिया गया है.

डीएवी कोयलानगर को मिला 9वां रैंक
डीएवी कोयला नगर स्कूल को स्टेट में9वां आैर शहर में दूसरा रैंक मिला है. स्कूल को कुल 1500 में 1003 अंक मिले हैं. इसमें टीचर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट के लिए 68, कंपीटेंस ऑफ फैकल्टी पर 200 में 161, एकेडमिक रेप्यूटेशन पर 83, को-करिकुलर एजुकेशन पर 72, स्पोर्ट्स एजुकेशन पर 75, लाइफ स्किल एजुकेशन एंड कंफ्लिक्ट मैनेजमेंट पर 59, इंडिविडुअल अटेंशन टू स्टूडेंट्स पर 61, लीडरशिप/मैनेजमेंट क्वालिटी पर 65, पैरेंटल इनवॉल्वमेंट पर 62, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोविजन पर 74, इंटरनेशनलिज्म पर 62, स्पेशल नीड्स एजुकेशन पर 50, वेल्यू फॉर मनी पर 59 एवं कम्युनिटी सर्विस पर 55 अंक मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version