विकास सिर्फ कागज पर, ढपोरशंखी घोषणाएं : कांग्रेस

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी के आह्वान पर पोल खोलो कार्यक्रम के तहत रघुवर सरकार के 1000 दिन के काम-काज पर तीखा प्रहार किया. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक, पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दूबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने यहां हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सरकार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:06 AM
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस ने प्रदेश कमेटी के आह्वान पर पोल खोलो कार्यक्रम के तहत रघुवर सरकार के 1000 दिन के काम-काज पर तीखा प्रहार किया. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक, पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दूबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने यहां हाउसिंग कॉलोनी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सरकार व भाजपा की घोषणाओं को कागजी बताते हुए आरोप लगाया कि धनबाद समेत राज्य भर में विकास कहीं नहीं है. विकास सिर्फ सरकार के कागज पर है. ढपोरशंखी घोषणाएं कर जनता को गुमराह किया जा रहा है. विकास का ढिंढोरा पीट विज्ञापन कर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. आम हो या खास, किसान हो या छात्र किसी के लिए कुछ नहीं हो रहा है.
ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह : धनबाद में डीसी रेल लाइन बंदी, आरएसपी कॉलेज का स्थानांतरण, झरिया में आग व भूूधंसान के कारण विस्थापन की समस्या सरकार की नाकामी है. बिजली संकट से लोग परेशान है. जिले में लोगों को 12घंटा भी बिजली नहीं मिल रही है. सरकार ने एक हजार दिन में राज्य को 10 साल पीछे ढकेल दिया.
अजय कुमार दूबे : झारखंड में उद्योग बंद हुए, बेरोजगारी बढ़ी, अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रशासन का नियंत्रण नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है. स्कूलों में शिक्षक नहीं है. लोगों में असुरक्षा की भावना है.
मो मन्नान मल्लिक: केंद्र व राज्य सरकार हमेशा झूठ बोलकर लोगों को गलत आंकड़ा बता अपना पीठ थपथपाती है. विकास के मामले में देश भर में नीचे से छठे स्थान पर झारखंड है. केंद्र हो या राज्य भाजपा की सरकार में उद्योग व कल करखाने बंद हुए तथा बेरोजगारी बढ़ी है.
प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ललन चौबे, बीके सिंह, संतोष कुमार सिंह, शमशेर आलम, सुरेश चंद्र झा, सीता राणा, मदन महतो, रवींद्र वर्मा, महेंद्र पांडेय, सतपाल सिंह ब्रोका, इरफान चौधरी, कुमार गौरव उर्फ सोनू, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह, वैभव सिन्हा, संजय सिंह चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version