भाजपा नेता का आरोप, निगम के अभियंता ने पार्षद पुत्र से पिटवाया
धनसार: गांधी नगर सब्जी बागान में नगर निगम की ओर से ड्रेन बनाये जाने के सवाल पर मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने धनसार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक पक्ष के अशोक सिंह (भाजपा नेता) का कहना है कि गांधी नगर सब्जी बागान में उनके […]
इस पर उनके पिता ने नगर आयुक्त, महापौर व उपायुक्त को अपनी जमीन बताते हुए जांच करने की मांग की. नगर आयुक्त ने नाला का निर्माण कार्य रोकते हुए अभियंता को जांच करने का आदेश दिया. शुक्रवार की देर शाम अभियंता, कनीय अभियंता इस मामले की जांच करने गांधी नगर सब्जी बागान पहुंचे. उन्हें (अशोक सिंह को) फोन करके बुला लिया गया.
इसमें अभियंता की मिलीभगत है अभियंता को दिन में जांच के लिए आना चाहिए था. लेकिन मुझे रात में बुलाकर जान-बूझकर पिटवाया. दूसरे पक्ष की सोनी देवी ने अशोक कुमार सिंह के खिलाफ मारपीट कर कान की बाली छीनने और जातिसूचक शब्द कहने की शिकायत करते हुए धनसार थाना में मामला दर्ज कराया है. सोनी देवी का कहना है कि कि गांधी नगर सब्जी बागान के पास जमीन की जांच चल रही थी. वहां हम खड़े थे. तभी अशोक कुमार सिंह मुझे जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज करने लगे. जब विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट कर कान की बाली छीन ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.