51 करोड़ से गांवों की सड़कें होंगी चकाचक
धनबाद. राज्य संपोषित योजना के तहत जिले के पांच विधायकों की अनुशंसा पर कुल 51 करोड़ की राशि से 82 किमी सड़क बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. पूजा बाद काम शुरू होगा. सड़क तोपचांची, टुंडी, निरसा, धनबाद, बाघमारा, बलियापुर में बनेगी. वर्ष 2017-18 के लिए योजना स्वीकृत की गयी है. प्रत्येक विधायक ने अपने-अपने […]
धनबाद. राज्य संपोषित योजना के तहत जिले के पांच विधायकों की अनुशंसा पर कुल 51 करोड़ की राशि से 82 किमी सड़क बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. पूजा बाद काम शुरू होगा. सड़क तोपचांची, टुंडी, निरसा, धनबाद, बाघमारा, बलियापुर में बनेगी. वर्ष 2017-18 के लिए योजना स्वीकृत की गयी है.
प्रत्येक विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र की 15 किमी सड़क की अनुशंसा की है. पहले एक विधायक इस योजना के तहत 30 किमी सड़क की अनुशंसा करते थे. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में इसे घटाकर 15 किलो मीटर कर दिया गया है.
झरिया में इस योजना के तहत काम नहीं होगा. इधर आरइओ के कार्यपालक अभियंता अजय रजक ने बताया कि इनमें से कई योजनाओं का टेंडर हो चुका है. कुछ और का पूजा बाद टेंडर होगा. इसके साथ ही काम शुरू होगा.