दोनों गुटों ने धनसार थाना में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार धनसार कोलियरी की बंद चानक से पाइप से निकलने वाले पानी मे नौ नंबर गोधर काली बस्ती और धनसार कैंटीन साइड के लोग नहाते हैं. रविवार को काली बस्ती की एक महिला भारती देवी व धनसार कैंटीन साइड के दीपक अपने तीन साथियों के साथ वहां स्नान कर रहे थे.
जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गयी. इसी बीच भारती के भैंसुर दिलीप राम वहां पहुंच गया और दीपक व उसके साथी की पिटाई कर दी. दीपक ने वहां से भागकर धनसार कैंटीन साइड के लोगों को जानकारी दी. तब उधर से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर चानक के पास पहुंचे और दिलीप राम की पिटाई कर दी. जिससे उसका हाथ टूट गया. इसके बाद काली बस्ती से दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडा लेकर धनसार कैंटीन साइड बस्ती में दीपक यादव, शिवा साव, प्रमोद यादव और तेजन यादव को पीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान चार चक्र गोली भी चली. क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची और दोनों गुटों को अलग-अलग खदेड़ दिया. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.

