शहरी क्षेत्र में बिजली संकट गहराया

धनबाद: शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बिजली संकट रहा. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों के अनुसार डीवीसी द्वारा लोड शेडिंग के कारण ऐसा हो रहा है. डीवीसी ने भी बताया कि सीटीपीएस की तीन यूनिटों में जेनरेशन नहीं होने के कारण शेडिंग करनी पड़ रही है. भीषण गरमी में बार-बार बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:44 AM

धनबाद: शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बिजली संकट रहा. ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों के अनुसार डीवीसी द्वारा लोड शेडिंग के कारण ऐसा हो रहा है. डीवीसी ने भी बताया कि सीटीपीएस की तीन यूनिटों में जेनरेशन नहीं होने के कारण शेडिंग करनी पड़ रही है. भीषण गरमी में बार-बार बिजली कटने से लोगों की नींद हराम हो गयी है. रात हो या दिन कभी घंटे -दो घंटे के लिए बिजली गुल हो जा रही है.

जीएम मिले सीटीपीएस के सीइ से : डीवीस द्वारा लगातार लोड शेडिंग किये जाने के मामले को लेकर शुक्रवार को ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता बीएन सिंह से मिले. जीएम ने चुनाव तक शेडिंग नहीं करने का अनुरोध किया. इस पर सीटीपीएस के चीफ इंजीनियर श्री सिंह ने कहा कि उत्पादन में कमी के कारण ऐसा हो रहा है. कल तक दो यूनिटों में उत्पादन शुरू हो जायेगा तो व्यवस्था ठीक हो जायेगी.

पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन का काम रोका : पॉलिटेक्निक में सब स्टेशन का काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया है. वहां चहारदीवारी का काम चल रहा था. इसको लेकर निगम के जीएम ने एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव को पत्र लिखा है. इधर कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि एसडीओ ने सीओ को काम शुरू करवाने को कहा है. धनबाद पुलिस भी वहां जायेगी.

Next Article

Exit mobile version