बीएचयू की घटना के विरोध में प्रदर्शन

धनबाद: बीएचयू की घटना को लेकर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्रा फलक फातिमा के नेतृत्व में छात्राओं ने रणधीर वर्मा चौक के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इस अवसर पर छात्राओं ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली की आलोचना की. घटना के लिए उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 9:20 AM

धनबाद: बीएचयू की घटना को लेकर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्रा फलक फातिमा के नेतृत्व में छात्राओं ने रणधीर वर्मा चौक के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.

इस अवसर पर छात्राओं ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली की आलोचना की. घटना के लिए उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में अगर सरकार शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा लगा रही है, दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश सरकार के लोग ही बेटियों पर लाठी चलवा रहे हैं.

पीएम आैर सीएम का पुतला जलाया : मार्क्सवादी छात्र मोर्चा एवं आदिवासी छात्र संघ ने संयुक्त रूप से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर सरकार की जनविरोधी नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. वक्ताआें ने कहा कि धर्मांतरण बिल, भूमि अधिग्रहण बिल, बनारस हिंदू विवि में पिछले दिन हुए महिला सुरक्षा के लिए धरना पर बैठी हुई छात्राओं पर हुए पुलिसिया अत्याचार के विरोध में यह कार्यक्रम किया गया. मौके पर जय प्रकाश मरांडी, विजय हांसदा, अवध विहारी, अखिलेश महतो, आलोकनाथ चौधरी, विकास हांसदा, सूरज मुर्मू, लालू महतो, अजय रामलाल, विपिन मंडल, आकाश, प्रकाश, वीरेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version