रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल : डॉ. सबा

धनबाद. झारखंड विकास युवा मोरचा की बैठक धनबाद परिसदन में मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सबा अहमद की अध्यक्षता में हुई. संचालन युवा मोरचा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह व महामंत्री दिलीप चौधरी ने किया. मौके पर डॉ.सबा ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 9:20 AM

धनबाद. झारखंड विकास युवा मोरचा की बैठक धनबाद परिसदन में मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सबा अहमद की अध्यक्षता में हुई. संचालन युवा मोरचा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह व महामंत्री दिलीप चौधरी ने किया. मौके पर डॉ.सबा ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.

ऐसे में सरकार के खिलाफ पार्टी की ओर से अभियान चलाकर जनता को जागृत किया जायेगा. कहा कि राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को अशिक्षित व बेरोजगार बनाकर रखना चाहती है. केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की एक हजार दिन की उपलब्धि शून्य है. रोजगार, सुरक्षा, विधि व्यवस्था पूंजी निवेश किसी भी क्षेत्र में सरकार की कोई उपलब्धि सामने नहीं आयी है. जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने अाह्वान किया कि आरएसपी कॉलेज तथा डीसी रेल लाइन बचाने के लिए युवा मोेेरचा आरपार की लड़ाई लड़ेगी. बैठक में किशुन कुमार, प्रेम सोरेन, अवधेश यादव, कंचन पांडेय, मुन्ना खान, विपिन चौधरी, सुरेंद्र हेंब्रम, अमन चौधरी, रवि कुमार आदि शामिल थे. बैठक में कमेटी का विस्तार भी किया गया.

जिला कार्य समिति में अध्यक्ष-रणजीत कुमार सिंह ( झरिया), महामंत्री-साधन महतो, सुधीर कुमार तथा गीता हेंब्रम उपाध्यक्ष, दिलीप चौधरी(बरवाअड्डा), सचिव- महेंद्र सिंह (बड़कीबउआ तेतुलमारी), बंटी इराकी (झरिया), रविसर मरांडी (बलियापुर), कोषाध्यक्ष-संतोष मंडल (भूली), प्रवक्ता-गौतम मंडल (भूली). कार्यसमिति के सदस्यों में रतन गोप (झरिया), सतपाल सिंह (जामाडोबा), विकास कुमार शर्मा(धनबाद), कैश आलम (पुटकी), कम्पी खान(भागा), भोलू खान(जामाडोबा), बंटी कुमार(डिगवाडीह), कुणाल सिंह(जीतपुर), अंशुमन सिंह (झरिया). प्रखंड, मंडल व नगर अध्यक्षों की सूची : कृष्णा कुमार – धनबाद नगर, मुन्ना खान – झरिया नगर, अवधेश कुमार यादव -भूली नगर, कंचन पांडेय- गोविंदपुर प्रखंड, अभिमन्यु कुमार- निरसा प्रखंड, अभिमन्यु कुमार – प्रभारी चिरकुंडा नगर, रवि दत्ता- टुंडी प्रखंड, अनिल गोप – टुंडी प्रखंड, प्रेम सोरेन- राजगंज मंडल, मनोज कुमार – तोपचांची प्रखंड.

Next Article

Exit mobile version