धनबाद सीट सोनिया-राहुल की प्रतिष्ठा से जुड़ी
धनबाद: झारखंड के वित्त, ऊर्जा व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अजय कुमार दुबे को जितायें. भरोसा है कि यह सीट कांग्रेस की झोली में […]
धनबाद: झारखंड के वित्त, ऊर्जा व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अजय कुमार दुबे को जितायें. भरोसा है कि यह सीट कांग्रेस की झोली में जायेगी. मंत्री शुक्रवार को धनबाद अग्रसेन भवन में कांग्रेस, इंटक, आरसीएमएस, राजद, झामुमो की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व संचालन एके झा ने किया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने धनबाद को काफी कुछ दिया है. इंदिरा गांधी ने ही बैंक व कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया. इंटक की देन है कि कोयला वेतन समझौता के कारण आज देश में कोयला मजदूरों का वेतन सबसे ज्यादा है. धनबाद के लोगों का प्यार है कि ददई दुबे ने पलामू से आकर गमछा बिछाया तो यहां के लोगों ने उन्हें सांसद बना दिया.
अजय दुबे को भी इसी तरह सांसद बनायें. कहा कि देश में मोदी की लहर नहीं, सोनिया व राहुल की लहर है. कांग्रेस उम्मीदवार अजय दुबे ने कहा कि यूपीए कार्यकर्ताओं के सहयोग से धनबाद सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगे. बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक तारानंद सदा, पूर्व मंत्री ओपी लाल, अजब लाल शर्मा, बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी, वीरेंद्र अंबष्ट, संतोष महतो, एसएस जामा, केबी सिंह, संतोष सिंह, यात्री पासवान, राजेश्वर सिंह यादव, बीके सिंह, जयराम यादव, लगनदेव यादव, रवींद्र कुमार वर्मा, शमशेर आलम, मुख्तार खान, चंदन सिंह, अजंता झा, नंदलाल पासवान, इरफान चौधरी, सतपाल ब्रोका, रामवृक्ष यादव व राजद के नवल पासवान आदि थे.
गोविंदपुर. अजय दुबे ने शुक्रवार को गोविंदपुर प्रखंड के गायडहरा में सभा की गयी. सभा को शाहिदा कमर, मदन महतो, रवींद्र वर्मा, समशेर आलम, मन्नू आलम, मोबिन अंसारी, शेखर यादव, प्रियव्रत सिंह चौधरी, अनिल साव, मोइन अंसारी, सुबोध राय, बिमल दे, अब्दुल मन्नान, किरिटी भूषण रूज, युनूस अंसारी, सकिल अख्तर, विवेकानंद पांडेय, शांति राम रजवार, प्राण चंद्र सोरेन, पारस हांसदा, बबलू दास, मनोज मुमरू, सुशील मुमरू, इमाम आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर अन्य दलों को छोड़कर दर्जनों युवकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
बरवाअड्डा. खरनी, चरकपत्थर, मुर्राडीह, संभारी, नगरकियारी आदि गावों का दौरा कर श्री दुबे ने लोगों वोट देने की अपील की़
जोरापोखर. झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से बरारी साइनिंग स्टार क्लब के समीप गुरुवार की रात सभा हुई. प्रत्याशी अजय दुबे ने कहा कि कोयलांचल में विकास की गति तेज करने के लिए कांग्रेस को वोट करें. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने की. संचालन मुमताज कुरैशी ने किया. मौके पर शाहिदा कमर, सीता राणा, नाजनीन परवीन,शमशेर आलम, मुख्तार खान, एके सिन्हा, जाहिर हुसैन, आरिफ आलम, फैयाज अहमद, किशोर कुमार,अब्दुल अजीज, मो इस्तियाक, मो आलम आदि थे.
पुटकी. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में बसेरिया, कुस्तौर, बरारी आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया.
बलियापुर. अजय दुबे के पक्ष में जिला महामंत्री विकास मुखर्जी ने क्षेत्र के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड अध्यक्ष इदु अंसारी ने भी जनसंपर्क किया.
निरसा. निरसा विधानसभा यूथ कांग्रेस व आरसीएमएस ने अजय दुबे के पक्ष कई क्षेत्रों में प्रचार किया. अभियान में सन्नी सिंह, शशि तिवारी, उज्जवल रुद्र, संजय दास, फतेह खान, मो जमशेद, जोगिंदर साव, रंजय पांडेय, राकेश पांडेय आदि थे.