राष्ट्रपति से सम्मानित समाजसेवी का बुरा हाल, मदद को बढ़ा संसार परिवार का हाथ

धनबाद. संसार परिवार के सदस्यों ने भौंरा नगीना बाजार निवासी समाज सेवी परमेशवर पासवान की मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं. परमेश्वर पासवान को वर्ष 1985 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया है. लेकिन आज उनकी माली हालत बहुत ही खराब है. उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा की और बीसीसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 9:23 AM
धनबाद. संसार परिवार के सदस्यों ने भौंरा नगीना बाजार निवासी समाज सेवी परमेशवर पासवान की मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं.
परमेश्वर पासवान को वर्ष 1985 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया है. लेकिन आज उनकी माली हालत बहुत ही खराब है. उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा की और बीसीसीएल से रिटायर हुए.

उन्हें 1500 रुपये पेंशन मिलती है. कई माह से बीमार चल रहे हैं. जब इसकी जानकारी संसार परिवार के सदस्यों को मिली तो उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल में एडमिट करवाया गया.

वहां उनकी आंखों का ऑपरेशन करवाया जा रहा है. लेंस का खर्च व बीमारियों का खर्च संसार परिवार के सदस्य उठा रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से संसार परिवार के सदस्य विवेक गुप्ता, संजय गोयल, हीरा लाल महतो, अमित मंडल, तेजनारायण सिंह, मानस यादव, बंटी, छोटू गोयल व अन्य सभी भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version