बरवाअड्डा में फल व्यवसायी को अस्तुरा मार 2.34 लाख की लूट

बरवाअड्डा: हीरक रोड मेमको में मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे के लगभग पल्सर सवार अपराधियों ने फल व्यवसायी हीरापुर निवासी बिट्टू सिंह को अस्तुरा मारकर दो लाख 34 हजार रूपये लूट लिए. बरवाअड्डा थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में बिट्टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 9:24 AM
बरवाअड्डा: हीरक रोड मेमको में मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे के लगभग पल्सर सवार अपराधियों ने फल व्यवसायी हीरापुर निवासी बिट्टू सिंह को अस्तुरा मारकर दो लाख 34 हजार रूपये लूट लिए. बरवाअड्डा थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस को दिये आवेदन में बिट्टू ने कहा है कि मैं हीरापुर में फल का व्यवसाय करता हूं. ठेला एवं छोटे दुकानदारों को सप्लाइ भी करता हूं. दो दिनों में दो लाख रुपये तगादा वसूल कर घर में रखा था. आज और 34 हजार रुपये तगादा वसूल कर सभी रुपये लेकर अपनी बाइक से विशनपुर–बारामुड़ी होते हुए कृषि बाजार फल मंडी जा रहा था.

इसी दौरान मिशन ऑफ चैरिटी के समीप पल्सर सवार दो अपराधियों ने पीछा कर मुझे अस्तुरा मारकर घायल कर दिया और प्लास्टिक बैग में रखे रुपये छीनकर बिरसा मुंडा पार्क की ओर फरार हो गये. दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. अस्तुरा की मार से सीने में जख्म बन गया है. सूचना पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी दिनेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़ में आ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version