14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा में भी सरायढेला क्षेत्र को नहीं मिली पांच घंटे बिजली

धनबाद. पूजा के समय भी डीवीसी ने पाथरडीह – पीएमसीएच के 33 हजार हजार लाइन मेंटेनेंस के लिए साढ़े पांच घंटे बिजली काटी. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से दिन के तीन बजे तक शट डाउन रहा. इस कारण सरायढ़ेला, वीर कुंवर सिंह नगर, कार्मिक नगर, […]

धनबाद. पूजा के समय भी डीवीसी ने पाथरडीह – पीएमसीएच के 33 हजार हजार लाइन मेंटेनेंस के लिए साढ़े पांच घंटे बिजली काटी. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम कुमार पासवान ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से दिन के तीन बजे तक शट डाउन रहा. इस कारण सरायढ़ेला, वीर कुंवर सिंह नगर, कार्मिक नगर, बिग बाजार, सहयोगी नगर और आसपास के मुहल्ले में बिजली गुल रही.
एक ही टाइम चला पानी : इधर, मैथन में डीवीसी की लाइन कटी रहने के कारण शहर के लोगों को दूसरे टाइम पानी नहीं मिला. जबकि धोबाटांड़ केे उपभोक्ताओं को सुबह का पानी भी नहीं मिला. विभाग की मानें तो बुधवार को सबसे पहले वहां पानी दिया जायेगा.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार दिन में साढ़े 12 बजे लाइन कटी. फिर थोड़ी देर बाद आयी, लेकिन शाम चार बजे बिजली कटी तो शाम को साढ़े छह बजे आयी. इससे जलापूर्ति प्रभावित हुई. सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने बताया कि एक बार लाइन कटने पर पाइपलाइन ड्राइ हो जाता है, फिर मैथन इंटकवेल से भेलाटांड़ पानी पहुंचने में तीन से चार घंटे लग जाता है. एक बार लाइन कटने पर पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel