बहू ने मांगे ससुर के लिए वोट

धनबाद: झाविमो के टिकट पर धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे समरेश सिंह को भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली भेजें. उनके सांसद बनने से धनबाद के छात्र-छात्राओं का विकास होगा. यह अपील वह शुक्रवार को ओजोन प्लाजा में प्रेस वार्ता में प्रत्याशी श्री सिंह की पुत्रवधू (बहू)श्वेता सिंह ने की. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:46 AM

धनबाद: झाविमो के टिकट पर धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे समरेश सिंह को भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली भेजें. उनके सांसद बनने से धनबाद के छात्र-छात्राओं का विकास होगा.

यह अपील वह शुक्रवार को ओजोन प्लाजा में प्रेस वार्ता में प्रत्याशी श्री सिंह की पुत्रवधू (बहू)श्वेता सिंह ने की. इससे पहले झारखंड विकास छात्र मोरचा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.

मौके पर मौजूद झाविछामो के जिलाध्यक्ष वीरू आनंद सिंह ने कहा कि श्री सिंह ने धनबाद-बोकारो के छात्रों के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी है. कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए रांची तक संघर्ष किया. छात्रहित में श्री सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें. उन्होंने बताया कि श्री सिंह के समर्थन में 15 अप्रैल को शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा और 16 अप्रैल को सभी कॉलेजों में जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. मौके पर अभय दास, छात्र मोरचा प्रभारी सत्येंद्र मिश्र, अंकुर शंकर, प्रणव, मिथिलेश, सुमन, शैलेश, पंकज, राजेश शर्मा, अजीत, अजीत सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version