इसको लेकर ढाई घंटे तक कतरास शहर में अफरा-तफरी मची रही. कतरास बाजार (पचगढ़ी) के सबसे बड़ा मार्केट हनुमान मेंशन में आग के बाद लोग सकते में पड़ गये. आनन-फानन में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कतरास-धनबाद तथा कतरास-राजगंज मार्ग पर बैरिकेडिंग लगी दी.
लोगों का आना-जाना रुक गया. इधर, धुआं देखते ही हनुमान मेंशन की सभी 180 दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगीं. आग बुझाने के क्रम में छोटू नामक युवक धुएं से बेहोश हो गया. दोपहर बाद हनुमान मेंशन का मार्केट सामान्य हुआ.