मुखिया ने युवक को जड़ा थप्पड़, हंगामा

पूर्वी टुंडी: मोहलीडीह के सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को पूर्वी टुंडी थाना पहुंचे और मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की. थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर मुखिया शांतिबाला मिंज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मालूम रहे कि मोहलीडीह में बिजली समस्या को लेकर मंगलवार की शाम बैठक हो रही थी. भीड़-भाड़ देखकर बाइक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 8:23 AM
पूर्वी टुंडी: मोहलीडीह के सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को पूर्वी टुंडी थाना पहुंचे और मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की. थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर मुखिया शांतिबाला मिंज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मालूम रहे कि मोहलीडीह में बिजली समस्या को लेकर मंगलवार की शाम बैठक हो रही थी. भीड़-भाड़ देखकर बाइक से जा रही मुखिया शांतिबाला मिंज और दिलीप राम रुक गये और मामले की जानकारी लेने लगे. तभी युवक सुधीर महतो व मुखिया शांतिबाला मिंज में बहस होने लगी.
इसी दौरान मुखिया ने युवक को तमाचा जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया ने सुधीर महतो के साथ-साथ ग्रामीणों को भी देख लेने की चेतावनी दी. वहीं राकेश हेंब्रम, तारकेश्वर राय, शत्रुघ्न मंडल, सुकुमार मंडल, राजेश कुमार, बलराम मंडल, राजू मंडल, सुखी हेम्ब्रम, रामकिशन राय, मंटू मुर्मू, छुटू राय, संतोष मुर्मू, सुकदेव कुमार आदि का कहना है कि मुखिया का नजरिया मोहलीडीह के ग्रामीणों के प्रति भेदभावपूर्ण रहा है. मोहलीडीह में विकास योजना की अनदेखी की जाती है.

थाना प्रभारी दशरथ यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पूजा के बाद मामले की जांच की जायेगा. मुखिया शांतिबाला का कहना है कि सुधीर आरोप लगा रहा था कि गांव की बिजली उसने कटवा दी है, जो गलत है. वह दुर्व्यवहार भी कर रहा था. युवक द्वारा धक्का-मुक्की करने के बाद उसने युवक को थप्पड़ मारा.

Next Article

Exit mobile version