पत्रकार विभूति पंचतत्व में विलीन
बरवाअड्डा-राजगंज. सड़क दुर्घटना में मृत पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता विभूति भूषण चौधरी का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव बरवाडीह, साधोबाद पहुंचते ही पूरा इलाका शोक में डूब. सभी की आंखें नम हो गयीं. उनका चौधरी घाट पर उनका दाह-संस्कार कर दिया गया. बड़े पुत्र शुभम ने मुखाग्नि दी. दाह संस्कार में धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक […]
बरवाअड्डा-राजगंज. सड़क दुर्घटना में मृत पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता विभूति भूषण चौधरी का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव बरवाडीह, साधोबाद पहुंचते ही पूरा इलाका शोक में डूब. सभी की आंखें नम हो गयीं. उनका चौधरी घाट पर उनका दाह-संस्कार कर दिया गया. बड़े पुत्र शुभम ने मुखाग्नि दी.
दाह संस्कार में धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुरेश प्रसाद चौधरी, जिप सदस्य अध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेसी नेता विजय सिंह, अभिजीत राज, सुबोध राय, भाजपा के रामप्रसाद महतो, संजय झा, धरनीधर मंडल, नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन रवानी, मासस नेता बबलू महतो, राजू पांडेय, हरिओम शर्मा, रवींद्र चौरसिया, पत्रकार सत्यभूषण सिंह, नारायण मंडल, उत्तम मुखर्जी, अभिषेक कुमार, शाहनवाज खान, अमर तिवारी के अलावा राजगंज व बरवाअड्डा पत्रकार संघ के लोग शामिल हुए. पूर्व विधायक आनंद महतो, झामुमो नेता दुर्योधन चौधरी, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह आदि ने शोक जताया है.
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में बरवाअड्डा पत्रकारों की एक बैठक आनंद पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दो मिनट का मौन रखकर स्व. चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मधुसूदन चौधरी, हीरालाल पांडेय, सुरेश महतो, बंटी विश्वकर्मा, राजकुमार मंडल, सचिन पाठक, राजा राम पांडेय, रामकुमार जायसवाल आदि मौजूद थे.
गोविंदपुर. जयप्रकाश मिश्र, अशोक गिरि, दिलीप दीपक, शेखर कुमार मिश्र, प्रेम कुमार सिंह, राजेश सिन्हा, उप प्रमुख डीएन सिंह, मुखिया मोबिन अंसारी, अयूब अंसारी ने शोक जताया.