Advertisement
कार्रवाई: पानी पैकिंग के नाम पर चलायी जा रही थी शराब फैक्ट्री, झरिया में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़
झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के बकरीहाट मोड़ स्थित जयबहादुर पांडेय की दुकान में गुरुवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक जयबहादुर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सहयोगी भागने में सफल रहे. वहां जार में पानी पैकिंग के नाम पर नकली […]
झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के बकरीहाट मोड़ स्थित जयबहादुर पांडेय की दुकान में गुरुवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक जयबहादुर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सहयोगी भागने में सफल रहे. वहां जार में पानी पैकिंग के नाम पर नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री चलायी जा रही थी. टीम ने दुकान के अंदर से अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन के अलावा अन्य सामग्री जब्त की है.
टीम ने जब्त माल को झरिया पुलिस को सौंप दिया. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि बकरीहाट मोड़ पर अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की गुप्त सूचना एसएसपी को मिली थी. उनके निर्देश पर बकरीहाट में छापेमारी की गयी. उसमें सामान बरामद हुए हैं. वहां जार में पानी भरने के नाम पर अवैध शराब बनाने का खेल चल रहा था, ताकि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग सके. नकली शराब कोयलांचल के मुकुंदा, तिसरा, लोदना, बोर्रागढ़, बलियापुर, भौंरा, पाथरडीह, सुदामडीह, चंदनकियारी आदि स्थानों पर बेची जा रही थी.
टुंडी में भी पकड़ायी थी नकली शराब की फैक्ट्री : धनबाद. टुंडी व मनियाडीह में जून माह में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ायी थी. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में टुंडी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. पुलिस ने शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था. भारी मात्रा में विदेशी शराब, स्पिरिट व शराब बनाने वाले यंत्र आदि जब्त किये गये थे. टुंडी में पूर्व में भी नकली शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है.
ये सामान बरामद
पंचिंग मशीन, ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू का हजारों रेपर, भरा हुआ स्प्रीट का ड्रॉम, खाली बोतल, टूल्लू पंप, ढक्कन, झारखंड सरकार का लोगो, पानी का जार, सैकड़ों की संख्या में तैयार अंग्रेजी शराब का पैक कार्टून.
पूर्व में भी पड़ा था छापा
राजग्राउंड स्थित एक फल गोदाम में झरिया पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब जब्त की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement