ट्रेन ड्राइवर-गार्ड के लिए चैन की नींद की व्यवस्था
धनबाद: ट्रेनों के गार्ड और ड्राइवर को ब्रेक के दौरान पूरे अाराम के इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके लिए रनिंग रूम को व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि गार्ड और ड्राइवर व्यवधानरहित नींद ले सकें. रेलवे बोर्ड का मानना है कि गार्ड और ड्राइवर के मानसिक रूप से परेशान रहने और पूरी नींद नहीं […]
धनबाद: ट्रेनों के गार्ड और ड्राइवर को ब्रेक के दौरान पूरे अाराम के इंतजाम किये जा रहे हैं. इसके लिए रनिंग रूम को व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि गार्ड और ड्राइवर व्यवधानरहित नींद ले सकें. रेलवे बोर्ड का मानना है कि गार्ड और ड्राइवर के मानसिक रूप से परेशान रहने और पूरी नींद नहीं लेने के कारण ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के निर्देश के बाद इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
रनिंग रूम में लगेंगे एसी, साफ बिस्तर
रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेल मंडल सहित पूरे जोन में रनिंग रूम की रूप रेखा बदलने के निर्देश दिये हैं. अब सभी रनिंग रूम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. बिस्तर और उस स्थान पर शांति की पूरी व्यवस्था होगी. गर्मी के कारण नींद न उड़े इसके लिए एसी लगाने को कहा गया है. धनबाद रेल मंडल में इस दिशा में काम शुरू हो गया है.
डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने पिछले दिनों इसी सिलसिले में स्टेशन का निरीक्षण किया था ताकि नया रनिंग रूम बनाया जा सके. उन्होंने रनिंग रूम की स्थिति भी देखी और उसे जल्द बदलने का निर्देश दिया.