देशी कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार
कतरास: कतरास पुलिस ने शुक्रवार को श्यामडीह से दो देशी कट्टे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. शनिवार को बाघमारा डीएसपी बाहमन टुटी ने कतरास थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि श्यामडीह में पंक्चर दुकान चलाने वाले मो. गुफरान अंसारी उर्फ अरमान को गुप्त सूचना पर कतरास थानेदार सुषमा कुमारी […]
कतरास: कतरास पुलिस ने शुक्रवार को श्यामडीह से दो देशी कट्टे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. शनिवार को बाघमारा डीएसपी बाहमन टुटी ने कतरास थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि श्यामडीह में पंक्चर दुकान चलाने वाले मो. गुफरान अंसारी उर्फ अरमान को गुप्त सूचना पर कतरास थानेदार सुषमा कुमारी ने गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी कट्टे, जिसमें एक में गोली लोड थी, एक भुजाली और एक कारतूस बरामद किया गया.
गिरिडीह के मोहिउद्दीन गैंग का है सदस्य
पूछताछ में अपराधी मो. गुफरान अंसारी उर्फ अरमान ने स्वीकार किया कि वह गिरिडीह जिले के मोहिउद्दीन गैंग में शामिल था. वह कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह पहले भी जेल जा चुका है.
फिलहाल मोहिउद्दीन गिरिडीह जेल में बंद है. डीएसपी ने बताया कि गुफरान किसी वारदात को अंजाम देता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर-दबोचा. मौके पर थानेदार सुषमा कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. कतरास पुलिस ने गुफरान को जेल भेज दिया है.