ठनका गिरने से तार में दौड़ा करंट, श्रमिक मरा
राजगंज. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार को ठनका गिरने से सोनदाहा निवासी मजदूर बैजनाथ महतो ( 52 ) की मौत हो गयी. वहीं नया प्राथमिक विद्यालय हीरघुटू के पारा शिक्षक श्याम सुंदर महतो (45) बुरी तरह घायल हो गये. श्याम सुंदर का इलाज राजगंज नर्सिंग होम में चल रहा है. बैजनाथ तुमादाहा निवासी […]
राजगंज. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार को ठनका गिरने से सोनदाहा निवासी मजदूर बैजनाथ महतो ( 52 ) की मौत हो गयी. वहीं नया प्राथमिक विद्यालय हीरघुटू के पारा शिक्षक श्याम सुंदर महतो (45) बुरी तरह घायल हो गये. श्याम सुंदर का इलाज राजगंज नर्सिंग होम में चल रहा है. बैजनाथ तुमादाहा निवासी मनोज मंडल व अनूप मंडल के पहाड़पुर स्थित फार्म हाउस में काम कर रहा था. वहीं पारा शिक्षक किसी काम से उससे मिलने गया था.
फार्म हाउस के पास चार दिनों से 11 हजार वोल्ट का तार गिरा पड़ा था. ठनका गिरने बिजली तार में करंट दौड़ गयी और इसकी चपेट में दोनों आ गये. दोनों को इलाज के लिए नर्सिंग होम लाया गया. जहां बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बैजनाथ महतो मजदूरी कर अपने परिवार चलाता था. पत्नी मिथिला देवी, पुत्र रमेश महतो व पुत्री विनिता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो व नरेश महतो, पूर्व मुखिया नरेश महतो, महादेव महतो, रिंकू महतो घटनास्थल पहुंचे और मृतक परिजन को मुआवजा देने की मांग की. राजगंज पुलिस को भी सूचना दी गयी. बाघमारा के प्रभारी सीओ प्रमेश कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचकर सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दिया. आरोप है कि विभाग तार हटा लेता तो यह घटना नहीं होती.