धनबाद. झारखंड बंगला भाषा संस्कृति परिषद धनबाद के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बोलपुर के मीराटी स्थित उनके पैतृक अावास में मोमेंटो दे कर सम्मानित किया.
प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति को झारखंड में बांग्ला भाषा की वर्तमान दशा से से भी अवगत कराया. उन्हें बांग्ला भाषा के उन्नयन से संबंधित एक मेमोरेंडम भी दिया. प्रतिनिधिमंडल में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय मुखोपाध्याय व प्रदेश सचिव समीर गोस्वामी सहित कई सदस्य शामिल थे.

